Bank Holidays: जनवरी में 10 दिन रहेंगे बैंक हॉलिडे, जानिए कब-कब…

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – अगर आपका बैंक से जुड़ा कुछ काम बाकी है, तो जल्द से निपटा लें, क्योंकि नए साल की शुरुआत में ही 10 दिनों के बैंक हॉलिडे आने वाले हैं. इसलिए आप जान लें कि कौन-कौन से दिन छुट्टियां आने वाली हैं और इन्हीं के अनुसार बैंक से संबंधित काम पूरे कर लें.

जानें कब और कहां बंद रहेंगे बंद-

जनवरी- नए साल 2020 की शुरुआत के पहले दिन ही यानि कि 1 जनवरी को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें आइजॉल, चेन्नई, गंगटोक और शिलॉन्ग शामिल है.

जनवरी- वहीं  जनवरी के दूसरे दिन भी सार्वजनिक अवकाश है. यानि कि 2 जनवरी को आइजॉल और चंडीगढ़ में गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद हॉलिडे.

11 जनवरी-  इसके बाद महीने के पहले शनिवार को भी छुट्टी रहेगी.
14 जनवरी-  मकर संक्रांति के अवसर गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद में बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है.

15 जनवरी-  इस दिन उतरायण पून्यकाल मकर संक्रांति त्योहार, पोंगल, माघ बिहू और टुसू पूजा के कारण  बेंगलुरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

16 जनवरी- तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.

17 जनवरी- उजहवार थिरुनाल के अवसर पर भी चेन्नई में बैंक अवकाश रहेगा.

23 जनवरी-  इसके अलावा महीने के अंत यानि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर अगरतला और कोलकाता में बैंक हॉलिडे रहेंगे.

25 जनवरी- यह महीने का चौथा और आखरी शनिवार है इसलिए देश के सभी सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

30 जनवरी-  वसंत पंचमी के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

नोट:  बता दें कि आप RBI की वेबसाइट पर भी छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं. इससे आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि किस राज्य में कब-कब छुट्टियाँ रहेगी.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.