500 रुपए के नोट को लेकर सरकार ने दी ‘ये’ जानकारी,  ‘ऐसे’ जांच करें असली और नकली नोट, जानें

0

नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – 31 दिसंबर 2019 से 2000 रुपए का नोट बंद होने जा रहा है. इस झूठी खबर के फैलने के बाद अब सोशल मीडिया पर 500 रुपए के नोट के असली-नकली को लेकर खबरें जोर पकड़ने लगी हैं. सोशल मीडिया पर 500 के नोट को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में कहा गया है कि महात्मा गांधी की फोटो के पास हरे रंग की पट्टी वाला 500 रुपये का नोट नकली है. साथ ही मैसेज में कहा गया है कि ऐसे नोट ही एक-दूसरे से लें, जिसमें गवर्नर के हस्ताक्षर पास में हैं यानी कि नोट के बीच में हैं.

वायरल पोस्ट में बताया जा रहा 500 का नोट असली है या नकली इसकी जांच पीआईबी की फैक्ट चेकिंग टीम द्वारा की जा रही है. पीआईबी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर @PIB_India हैंडल से एक  ट्वीट करते हुए कहा है कि, वॉट्सऐप पर जो टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जिस नोट में हरे रंग की पट्टी गांधी जी की फोटो के पास है, वह फर्जी खबर है. साथ ही पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि ये दोनों नोट स्वीकार्य करेंसी हैं. इसलिए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो का निष्कर्ष है कि यह वीडियो और खबर गलत है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको भी व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी पोस्ट की प्रामाणिकता पर संदेह है, तो आप इसे पीआईबी को भेज सकते हैं. इसके लिए आपको संबंधित पोस्ट के स्क्रीनशॉट को [email protected] पर ईमेल करना होगा. विशेष रूप से, पीआईबी टीम केवल वायरल खबर की वास्तविकता की जाँच करेगी, जो कि सरकारी मंत्रालय या विभागों से संबंधित है.

बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई ने आरबीआई आंकड़ों का हवाला देते हुए खुलासा किया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में 500 रुपए के नकली नोटों की संख्या में उससे पिछले साल की तुलना में 121 फीसदी  का उछाल आया है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.