“महाराष्ट्र में माता और बाजू में जाकर खाता”, गौवंश हत्या को लेकर CM का बीजेपी पर ‘वार’

0

नागपुर: एन पी न्यूज 24 –  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भाजपा द्वारा की गई टिका-टिप्पणियों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए कि, देश के सभी राज्यों में गौवंश हत्या निषेध कानून लागू क्यों नहीं किया गया? क्या आप स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के पूर्ण हिंदुत्व से सहमत हैं? इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर और भाजपा के वर्तमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा गौवंश के बारे में दिए गए बयानों की याद दिलाई.

उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम चाहते हैं कि सावरकर का अखंड हिंदुस्तान का सपना बना रहे.” क्या आप भी ऐसा चाहते हैं या नहीं?  अगर सावरकर का अखंड हिंदू धर्म स्वीकार्य था तो देश भर में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून क्यों नहीं लागू किया गया? दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने एक बयान दिया था कि, “मैं गोवा में गोमांस की कमी नहीं होने दूंगा.” वहीं किरन रिजिजू ने कहा था कि, “मैं गोमांस खाऊंगा, जिसको जो करना है करें.” “महाराष्ट्र में माता और बाजू में जाकर खाता.”  मुख्यमंत्री ने भाजपा की इस तरह की दोहरी भूमिका की कड़ी आलोचना की है.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.