सीए विद्यार्थियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद् 14 व 15 दिसंबर को

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के बोर्ड ऑफ स्टडीज विभाग द्वारा म्हात्रे पुल के पास स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में आगामी 14 व 15 दिसंबर को सीए विद्यार्थियों हेतु अंतर्राष्ट्रीय परिषद् का आयोजन किया जायेगा. इस परिषद् की संकल्पना पाथ फॉर सक्सेस-लर्न, अडॉप्ट एंड एक्सलरेट है. आईसीएआई के बोर्ड ऑफ स्टडीज व अंतर्राष्ट्रीय परिषद् की अध्यक्ष सीए केमिशा सोनी ने सोमवार को पत्रकार-वार्ता में उक्त जानकारी दी. इस अवसर पर आईसीएआई के बोर्ड ऑफ स्टडीज के उपाध्यक्ष, परिषद् उपाध्यक्ष सीए दुर्गेश काब्रा, आईसीएआई की केंद्रीय समिति के सदस्य, परिषद् के निदेशक सीए चंद्रशेखर चितले, पुणे शाखा की अध्यक्षा, परिषद् की समन्वयक सीए ऋता चितले आदि उपस्थित थे. परिषद् में ऑडिटिंग व कॉर्पोरेट कानून, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड फाइनेंस, टैक्सेशन एंड इकॉनॉमिक्स, एकाउंटेंसी एंड स्ट्रैटेजिक कॉस्ट मैनेजमेंट आदि विषयों पर सत्र होंगे.

कश्मीर में भी जल्द खुलेगा आईसीएआई का कार्यालय
दुर्गेश काब्रा ने बताया कि जम्मू व कश्मीर में सीए के लगभग एक हजार विद्यार्थी हैं. इसके अलावा उत्तर-पूर्व भारत में भी लगभग 3 हजार विद्यार्थी सीए का अध्ययन कर रहे हैं. कश्मीर सहित उत्तर-पूर्व के विद्यार्थियों की फीस माफ की जायेगी. फिलहाल कश्मीर में आईसीएआई का चैप्टर है तथा जल्द ही वहां कार्यालय खोला जायेगा. इससे वहां के विद्यार्थियों को लाभ होगा.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.