जो खुद का स्कूल न बचा सके वो दूसरों के घर क्या बचाएंगे: कलाटे

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – आज जो दूसरों के घरों को बचाने की बात कहते फिर रहे हैं वो खुद अपना स्कूल तक नहीं बचा सके हैं। इन शब्दों में चिंचवड़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस, वंचित बहुजन आघाडी, मनसे, समाजवादी पार्टी समेत कई पार्टियों व संगठनों द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे ने विरोधी प्रत्याशी पर निशाना साधा। रविवार के साप्ताहिक अवकाश के दिन का मौका साधते हुए कलाटे ने पूरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विशाल दोपहिया रैली निकालकर मतदाताओं से संपर्क किया। जगह- जगह पटाखों की आतिशबाजी से उनकी रैली का स्वागत किया।

इस रैली के दौरान कलाटे ने महायुति के प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, अवैध निर्माणों के नियमितीकरण का मसला हल नहीं किया जा रहा, इसके चलते भाजपा में शामिल होनेवाले सत्ता में आने के बाद वादे भूल गए। कहीं भी अवैध निर्माण की एक ईंट भी नियमित नहीं हो सकी। यही नहीं अवैध निर्माणों से वसूले जानेवाले शास्तिकर को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा भी हवाई साबित हुई। पवना नदी पाट में इनके लोगों के ही अतिक्रमण है और अब ये ही नदी संवर्धन और नदी सुधार का दिखावा कर रहे हैं। चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र के बिल्डर दहशत के साये में हैं, यह गंभीर आरोप भी उन्होंने लगाया।

visit : www.npnews24.com  

Leave A Reply

Your email address will not be published.