PPF, NSC और सुकन्‍या समृद्धि योजना की तिमाही ब्याज दरों पर सरकार का ‘यह’ अहम फैसला, जानें कितनी रहेंगी ब्याज दरें

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सरकार द्वारा हर उम्र-वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और एनएससी योजनाएं अहम मानी जाती है. या कह सकते है कि छोटे निवेशकों के लिए यह सभी अच्छा रिटर्न देने वाली योजनाएं हैं. इसलिए जिन-जिन ने इस योजनाओं में अपना पैसा लगाया हुआ है, उनके लिए ख़ुशी की खबर है कि सरकार ने अगली तिमाही के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

हाल ही में सरकार द्वारा हर तीन महीने की तरह इस बार भी अक्टूबर से दिसंबर के लिए इन छोटी बचत योजनाओं के संदर्भ में यह घोषणा की है. इसके बाद अब 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक पुरानी दरें ही प्रभाव में रहेंगी.

किस योजना की कितनी रहेंगी ब्याज दरें, जानें…

1)      PPF और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC) पर उपभोक्ताओं को 7.9 फीसद की ब्याज दर यथावत रहेगी.

2)      सुकन्या समृद्धि योजना पर इस समय 8.4 फीसद की दर से और सीनियर सिटीजन स्कीम में 8.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता है, जो कि जारी रहेगा.

3)      पोस्ट ऑफिस की 5 साल की मासिक इनकम स्कीम पर 7.6 फीसद की ब्याज दर कायम रहेगी.

4)      किसान विकास पत्र पर उपभोक्ताओं को 7.6 फीसद की दर से ब्याज मिलता रहेगा.

5)      1 से 3 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.9 फीसद की दर से ब्याज दर बनी रहेगी. साथ ही 5 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए 7.7 फीसद तथा 5 साल की आरडी के लिए 7.2 फीसदी  ब्याज दरें यथावत रहेंगी.

visit : http://npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.