राष्ट्रीय आंतर-अभियांत्रिकी ‘समिट-२०१९’ क्रीडास्पर्धा १८ से

एमआइटी डब्ल्यूपीयू का आयोजनः संपूर्ण भारत से २५०० प्रतिभागी शामिल

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को अपने खेल का हुनर दिखाने के लिए एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी की ओर से आयोजित १४वीं राष्ट्रीय आंतर-अभियांत्रिकी ‘समिट-२०१९’ का उद्घाटन १४ सितम्बर की शाम साढे पांच बजे कोथरूड स्थित एमआइटी डब्ल्यूपीयू के खेल मैदान पर होगा. यह स्पर्धा १८ सितम्बर तक चलने की जानकारी एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एस.परशूरामन ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
उद्घाटन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्काइडाइवर पद्मश्री शितल महाजन तथा भारतीय टेनिस खिलाडी ऋतुजा भोसले सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड निभायेंगे.

क्रीडा क्षेत्र में सराहनिय कार्य के लिए इस वर्ष द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त रघुनंदन गोखले को एमआइटी डब्ल्यूपीयू क्रीडा महर्षी पुरस्कार तथा अर्जून पुरस्कार प्राप्त बॉक्सर मनोज पिंगले को एमआइटी डब्ल्यूपीयू क्रीडा आचार्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

‘समिट-२०१९’ क्रीडा खेल में क्रिकेट फूटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बेसबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, चेस, कैरम, स्क्वॅश, कबड्डी, वॉटर पोलो, स्वीमिंग तथा रोईंग ऐसे कुल १५ खेलों का समावेश किया गया है.
स्पर्धा के लिए खिताब, मेडल, नगद राशि ऐसे कुल १५ लाख रूपए के पुरस्कार तथा सर्टीफिकेट देंगे. सर्वसाधारण विजेता टीम को खिताब तथा ५१ हजार रूपए की नगद राशि दी जाएगी. हर एक खेल के विजेता टीम को खिताब, स्वर्ण पदक तथा ३० हजार से ८ हजार रूपए नगद राशि प्रदान करेंगे. इसके अलावा उपविजेता टीम को खिताब, रजत पदक तथा नगद राशि १८ से ५ हजार दिए जाऐंगे.

आयोजित क्रीडा स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह १८ सितम्बर की शाम साढे छह बजे एमआइटी डबल्यूपीयू के स्वामी विवेकानंद सभागृह में होगा. यहां पर सम्माननीय अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी नितिन मदने तथा एशिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के रजत पदक विजेता तुषार गायकवाड उपस्थित रहेंगे. आयोजित स्पर्धा में पुणे विभाग से ३६ अभियांत्रिकी कॉलेज, उर्वरित महाराष्ट्र से २३ तथा अन्य राज्य के ७ कॉलेज ऐसे कुल ६६ कॉलेजों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में अब तक अपना नाम दर्ज किया है. इस स्पर्धा में कुल २५०० प्रतिभागी सहभागी हो रहे है.

इस समय प्र कुलपति प्रा.डॉ. श्रीहरी होनवाड, छात्र प्रतिनिधि ऋषभ सारस्वत, एैश्वर्या चौधरी, केतन कुरतडीकर और पोर्णिमा देशमुख ने जानकारी दी. साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग के अधिष्ठाता डॉ. बी.एस. कुचेकर तथा एमआइटी डब्ल्यूपीयू के क्रीडा संचालक प्रा.डॉ. पी.जी. धनवे उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.