क्वॉलिटी सर्कल की स्पर्धा में जेसीबी ने जीते सर्वाधिक मेडल

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  क्वॉलिटी सर्कल एक्सलन्स सेंटर, भोसरी में राज्यस्तरीय 34 वे एनुअल चॅप्टर कन्व्हेन्शन 2019 संपन्न हुआ। इसमें विविध उद्योगों के लिए प्रबंध प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें सबसे ज्यादा 15 गोल्ड मेडल तलेगांव की जे.सी.बी. इंडिया लिमिटेड ने हासिल किया। इस प्रतियोगिता में गोवा, अहमदाबाद, महाराष्ट्र के 56 उद्योग संस्थाओं ने हिस्सा लिया। अलग- अलग गुटों की इस प्रतियोगिता में गुणवत्ता संबन्धी सिंक्स सिग्मा, कायझेन, क्वॉलिटी सर्कल आदि विषयों का समावेश रहा।
इस प्रतियोगिता में उद्योग संस्थाओं की करीबन 156 टीमों ने ग्रुप में प्रबंध प्रस्तुतिकरण दिया। इन टीमों में 600 सदस्य शामिल रहे। विजेता टीमों को 105 गोल्ड मेडल, 40 सिल्वर मेडल और 9 ब्रॉन्ज मेडल दिए। शैलेश थिटे, एस.एम.आर.सी. कंपनी के प्रकल्प निदेशक  सतिश लडवा के हाथों ये मेडल प्रदान किए गए। औद्योगिक सुरक्षितता के लिए भित्तीपत्रक व स्लोगन स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज कुल 15 मेडल दिये गए। इस प्रतियोगिता का उदघाटन के.के. नाग कंपनी के अध्यक्ष मिलन नाग के हाथों दीपप्रज्वलन के जरिए किया गया।
इस मौके पर क्वालिटी सर्कल एक्सलेंस सेंटर पुणे शाखा की अध्यक्षा डॉ. रजनी इंदूलकर, पदाधिकारी अनंत क्षिरसागर, माधव बोरवणकर, संजीव शिंदे, प्रकाश यार्दी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का परीक्षण शैलेश तुपे, विनय पाटील, दिगंबर मेटे, हनुमंत बनकर, प्रदीप कुमार, निखिला शिरोडकर, परवीन तरफदार जैसे विशेषज्ञों की टीमों ने किया। दो सत्रों में हुई प्रतियोगिता की प्रस्तावना फोरम की पुणे अध्यक्षा डॉ. रजनी इंदूलकर ने पेश की। सूत्रसंचालन विजया रुमाले व अनंत क्षीरसागर ने किया जबकि आभार ज्ञापन माधव बोरवणकर ने दिया। प्रतियोगिता सफल बनाने में फोरम के चंद्रशेखर रुमाले, सुनिल वाघ, प्रशांत बोराडे ने विशेष परिश्रम किये।
Leave A Reply

Your email address will not be published.