पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – गणपति मंडल का चंदा न देने से नाराज होकर एक व्यापारी पर जानलेवा हमला किये जाने की वारदात गुरुवार के तड़के वाकड़ के म्हातोबानगर में हुई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल व्यापारी का अस्पताल में इलाज जारी है। वाकड़ पुलिस की डीबी (डिटेक्शन ब्रान्च) की टीम ने मुस्तैदी दिखाकर वारदात के चंद घँटों में व्यापारी पर हमला करनेवाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सागर राजेंद्र घडसिंग (22), निखील सुभाष डाडर (21), बाबासाहेब संतोष पवार (21, तीनों निवासी वाकड, पुणे) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के।नाम हैं। उनके खिलाफ रमेश देवराम चौधरी (32) ने वाकड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस हमले में मुकेश चौधरी नामक व्यापारी घायल हुए हैं। उनकी माताजी कलेक्शन नामक दुकान है। तीनों आरोपी ओमसाई गणपति मंडल के कार्यकर्ता हैं।
Related Posts
वाकड़ पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने मुकेश से गणेशोत्सव के लिए पांच हजार रुपए का चंदा मांगा था। मुकेश ने इतना ज्यादा चन्दा देने में असमर्थता जताई थी। इससे नाराज होकर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ गुरुवार के तड़के उनकी बन्द दुकान का दरवाजा खटखटाकर चौधरी को जगाया। इस पर मुकेश अपनी माँ और भाई के साथ नीचे आये। तब हमें चंदा क्यों नहीं दिया? पूछते हुए मुकेश पर लोहे की प्रहार से जानलेवा हमला कर दिया।
इस वारदात के बारे में मुकेश के भाई रमेश चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वाकड़ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान डीबी की टीम को सागर गड़सिंग और उसके साथियों के डांगे चौक में आने की जानकारी मुखबिर से मिली। इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश माने, हवलदार बिभिषण कन्हेरकर, नितीन गेंगजे, विजय गंभीरे, तात्या शिंदे, प्रशांत गिलबिले, श्याम बाब, प्रमोद कदम की टीम ने वहां जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।