Poster : टीएमसी सांसद नुसरत जहां की फिल्म ‘असुर’ का पोस्टर रिलीज

0

कोलकाता :  – टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने सांसद बनने और शादी करने के बाद पहली बंगाली फिल्म साइन की है। खबरों की मानें तो उनकी मूवी फिल्म सर्दियों में रिलीज होगी। नुसरत काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर रही। हालांकि अब जल्द वह फिल्म ‘असुर’ में नज़र आएगी। नुसरत ने ये खबर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सबके साथ शेयर की। ‘असुर’ एक बंगाली फिल्म है।  फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

टॉलीवूड खबरों के मुताबिक, फिल्म का निर्देशक पावेल ने किया है। पावेल ने बताया है कि  ‘असुर’ मूवी में नुसरत जहां के अलावा अबीर चटर्जी और जीत को भी साइन किया गया है। इसकी कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द लिखी गई है।

पोस्टर –
पोस्टर में मां दुर्गा की छवि नजर आ रही है और एक शख्स उनकी आरती करते दिख रहा है। नुसरत ने जो पोस्टर शेयर किया उसमें भी उन्होंने लुक पोस्टर रिलीज होने की बात की लेकिन वह पोस्टर अभी कहीं नजर नहीं आया। नुसरत आखिरी बार ‘नकाब’ फिल्म में नज़र आई थीं।  नुसरत ने इसी साल 19 जून को बिजनेममैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। उन्होंने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दो बार शादी की। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.