Indian Railways : कल से चलेंगी कुछ यात्री ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू आज से, जानें नियम और 10 खास बातें

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन की वजह से देशभर में फंसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। 22 मार्च से बंद ट्रेनों को रेलवे 12 मई से आंशिक रूप से बहाल करने जा रहा है। विशेष सुविधा के तहत 30 राजधानी ट्रेन (15 जोड़ी) चलेंगी। देशभर के पंद्रह स्टेशनों के लिए कुछ स्टॉपेज के साथ चुनिंदा ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। सभी ट्रेनें वातानुकूलित होंगी।

टिकट बुकिंग शुरू आज से –
टिकट आरक्षण सोमवार शाम 4 बजे से सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही शुरू होगा। यात्रा किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा। डायनेमिक फेयर भी लागू किया जा सकता है। कन्फर्म टिकट पर यात्रा हो सकेगी। तत्काल टिकट नहीं मिलेंगे। बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे। ट्रेनों में पैंट्री नहीं होगी। नमकीन, बिस्किट जैसी सामग्री होंगी, जिन्हें यात्री खरीद सकेंगे। इन 15 रूटों पर ट्रेन शुरू होने के बाद रेलवे कुछ और रूटों पर विशेष ट्रेन चलाएगा। गौरतलब है कि 25 मार्च से सभी यात्री ट्रेन सेवा बंद कर दी गई थीं।

जानें नियम और 10 खास बातें –
1. रेलवे ने मंगलवार से जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, वो सभी राजधानी ट्रेनें हैं। सभी ट्रेनों में मीडिल बर्थ की बुकिंग नहीं की जाएगी।

2. रेलवे ने बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर्स अभी भी बंद रहेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं जारी किया जाएगा. सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।

3. सभी पैसेंजर्स के लिए अनिवार्य होगा कि वो मास्क लगाएं और उन्हें प्रस्थान से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। सभी पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिन पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ट्रेन पर बैठने की इजाजत होगी।

4. कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। रेलवे ने बताया कि ट्रेन शेड्यूल के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

5. 12 मई को सबसे 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो राजधानी दिल्ली से प्रस्थान करेंगी। ये ट्रेनें दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए प्रस्तान करेंगी।

6. 12 मई से ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के बाद रेलवे 18 मई से ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है।

7. रेलवे ने यह भी कहा कि कोच की उपलबध्ता के आधार पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। मार्च के बाद से अब तक करीब 20,000 कोच को कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड में कन्वर्ट किया गया है। साथ ही हजारों कोच को श्रमिक ट्रेनों के लिए रिजर्व किया गया है ताकि प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया जाए।

8. सभी ट्रेनें लिमिटेड स्टॉपेज के साथ ही चलेंगी।

9. लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों के लिए भी रेलवे की रोजाना 300 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाने की योजना है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों के चलाई जा रहीं श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें अभी की तरह ही चलती रहेंगी।

10. यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.