प्रदेश में ऑरेंज और ग्रीन जोन के कुछ इलाकों में ही उद्योगों की अनुमति, पटरी पर आने की कोशिश

0

मुंबई. एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि सोमवार से हम कुछ वित्तीय गतिविधियां शुरू कर रहे हैं। चूंकि हम अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चला पा रहे हैं, इसलिए कोरोना से बाहर आने के बाद हम वित्तीय संकट में आ जाएंगे। हम सीमित तरीके से कुछ व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू कर रहे हैं। सौभाग्य से हमारे बहुत से जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

सरकार पहुंचाएगी आपको घर तक : प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार से बात चल रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में कोई समाधान जरूर निकल जाएगा। चिंता मत कीजिए। हम धीरे-धीरे महाराष्ट्र में काम शुरू कर रहे हैं। यदि संभव है तो आप अपने काम पर वापस आ जाइए, आपको अपनी आजीविका वापस मिल जाएगी। मैं आपको वचन देता हूं कि जिस दिन यह संकट खत्म होगा महाराष्ट्र सरकार आपको आपके घरों तक पहुंचा देगी। मेरा मानना है कि जब आप घर वापस जाएं तो आपको खुश होकर वापस जाना चाहिए न की डर से। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस परीक्षण को लेकर कहा कि राज्य में लगभग 3600 लोग पॉजिटिव हैं। हम लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.