ऑनलाइन निकाह… वीडियो कॉल पर 12 जोडों ने कहा-कबूल है

0

गुना. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है, जिसमें लोगों को घरों में रहने को कहा है, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समाज के रस्मो-रिवाज भी बदलते जा रहे हैं। मुस्लिम समाज ने भी ऑनलाइन निकाह का तरीका निकाला है। मध्य प्रदेश के गुना में कोरोना त्रासदी के चलते मुस्लिम समाज ने 12 जोड़ों की ऑनलाइन शादी करवाई। COVID-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए मुस्लिम समाज ने पूरे विधि-विधान के साथ ऑनलाइन निकाह पूरे कराए।

शहर के क़ाज़ी नूरुल्लाह युसूफजई ने क़ाज़ी कार्यालय में कंप्यूटर के सामने वीडियो कॉल के जरिए रीति-रिवाजों को अमलीजामा पहनाया। ऑनलाइन निकाह कबूलने वाले सभी 12 दूल्हा-दुल्हन ने भी वीडियो कॉल पर इस निकाह को रजामंदी दी। बता दें कि मुस्लिम समाज में हर साल अप्रैल के महीने में सामूहिक निकाह सम्मलेनों का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना आपदा के चलते शादी-ब्याह के कार्यक्रमों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज द्वारा ऑनलाइन निकाह का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.