COVID 19: अक्षय कुमार ने अब BMC को दिए 3 करोड़ रुपए, इससे खरीदे जाएंगे मास्क-टेस्टिंग किट

0

 

मुंबई: एन पी न्यूज 24 – कोरोना की जंग में बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार बखूबी अपनी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. इसके बाद फिर से अक्षय ने BMC को करीब 3 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की है. इसके बाद अक्षय कुमार की हर तरफ तारीफें हो रही हैं.

हालांकि उन्होंने खुद इसका खुलासा नहीं किया है. यह बात जब सामने आई तब BMC के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर आशुतोष सलिल ने बताया कि, ‘कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने बीएमसी कमिश्नर से बात की थी. हमें बेहद खुशी हैं कि वह अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं. अक्षय का ये पैसा जनरल फंड में जाएगा, इससे हम पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), मास्क और रेपिड टेस्टिंग किट और ग्लव्स.’

अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि अक्षय कुमार ने बीएमसी कर्मियों की हौंसला अफजाई करने के लिए अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपने हाथ में प्लैकार्ड लेकर खड़े हैं. इसमें लिखा है- ‘दिल से थैंक्यू’. इसके जरिए उन्होंने पुलिस, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलंटीयर, सरकारी कर्मियों को धन्यवाद दिया है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.