‘टाइगर’ को हुआ कोरोना, भारत के सभी चिडि़याघरों में हाई अलर्ट

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का कहर अब जानवरों तक पहुंच गया है। वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स ज़ू की एक ख़बर के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक बाघ को कोरोनो वायरस टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक, चार साल की मादा मलय बाघ का नाम नादिया है। चिंता की बात यह है कि और अन्य तीन बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी ‘सूखी खाँसी’ की शिकायत दर्ज की गई है।

भारत के सभी चिडि़याघरों में हाई अलर्ट –
भारतीय केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देशभर के चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी लक्षण या  असामान्य व्यवहार के लिए सीसीटीवी के माध्यम से 24/7 जानवरों की निगरानी करें और न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स ज़ू में बाघ को हुए कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रहें। कोरोना वायरस अमेरिका में अब जानवरों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इस बात से सब हैरान है।

इससे पहले एक पालतू कुत्‍ते में भी कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यह पहला मामला है, जिसमें किसी गैरपालतू जानवर को पॉजिटिव पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि टाइगर जू के किसी कोरोना वायरस पॉजिटिव कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद इस संक्रमण का शिकार हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.