पिछले 12 घंटे में 490 कोरोना पॉजिटिव बढ़े, देश में अब तक 100 से ज्यादा मौतें

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24  – भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। इस महामारी के शुरु आती दिनों में जिस तरह से  विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य संस्थाएं यह अनुमान लगा रही थी कि भारत एक युवा आबादी वाला देश है और यहां पर कोरोना का प्रभाव अन्य देशों की अपेक्षा कम रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें बता रहे हैं कि हमारे यहां कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा प्रतिशत देश के युवाओं का है।

कुल आंकड़ा 4000 पार : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 6 अप्रैल की सुबह 9 बजे के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 490 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया है। वर्तमान में भारत में कुल 4067 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3666 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। 292 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं अब तक देश में 109 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

ये आंकड़े चिंतनीय : सरकार के आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में अभी तक संक्रमित कुल लोगों में से 21 से 40 आयु वर्ग के संक्रमित लोगों का प्रतिशत 42 है। वहीं 41 से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों का प्रतिशत 33 है, जबकि दुनिया के अन्य देशों में कोरोना से मरने वाले या संक्रमित होने वाले लोगों की आयु वर्ग में सबसे ज्यादा प्रतिशत 40 से 65 वर्ष का है।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले : कोरोना का संक्रमण देश के 30 राज्यों तक पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो 690 पर हैं, इसके बाद तमिलनाडु 571 और दिल्ली 503 मामलों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।
ऐसी है प्रदेशों में स्थिति :
-सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अब तक 690 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 42 लोग ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 45 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।

-तमिलनाडु देश में सबसे अधिक मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 571 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 8 ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
-दिल्ली में कोरोना के अब तक 503 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 18 लोग ठीक हो चुके है। वहीं 7 लोगों की दिल्ली में कोरोना से मौत हो चुकी है।
-तेलंगाना में अब तक 321 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 34 लोग ठीक हो चुके हैं। 7 मरीजों की तेलंगाना में कोरोना से मौत हो चुकी है।
-केरल में अब तक 314 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 55 लोग ठीक हो चुके है, वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
– राजस्थान में 253 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 21 लोग ठीक हो चुके हैं।
30 प्रतिशत मामले जमात से जुड़े हैं : कुल मामलों में से लगभग 30 प्रतिशत, दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.