कोरोना संक्रमित मां-बेटे के ठीक होने पर अस्पताल में तालियों की गूंज

0

नई दिल्ली.एन पी न्यूज 24 – देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक सौ से अधिक मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं। इसी तरह से गुजरात के राजकोट में भी कोरोना की जंग जीत कर बेड से उठे तो मां-बेट का हौसला अफजाई करने के लिए अस्पताल के सभी स्टाफ तालियां बजाने लगे। बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज आने से राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 122 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 10 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने तबलीगी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 61 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है, जिसे शनिवार को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। उसे मधुमेह भी था। बहरहाल, कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने दिन-रात एक कर दी है लोगों को ठीक करने में। कुछ मामले तो ऐसे भी आए हैं, जिसके कारण कई दिन तक रोगियों की देखभाल कर डॉक्टर अपने परिजनों से नहीं मिल पाए हैं। गुजरात के राजकोट में यह दृश्य वाकई देखने लायक रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.