मलेशिया भाग रहे थे तबलीगी जमात के 8 लोग, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए

0

 नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन के बीच  मलेशिया भागने की तैयारी में  दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे 8 लोगों को पकड़ा गया है। सभी लोग मलेशिया के नागरिक हैं और शक है कि वह निजामुद्दीन के मरकज में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ये आठों भारत से मलेशिया जाने वाली मेलिंडो एयरवेज फ्लाइट पकड़ने वाले थे। इस समय सभी फ्लाइट सस्पेंड हैं, लेकिन ये बचाव वाली फ्लाइट है, जिसके जरिए ये लोग देश से निकलने वाले थे। सूत्रों की मानें तो ये आठों लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छुपे हुए थे और रविवार को देश से भागने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले।

अब इन आठों लोगों से पूछताछ हो रही है, जिसके बाद इन सबको दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ एक्शन लेगी। 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें करीब 3000 लोग शामिल हुए थे। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया से आए लोग भी शामिल थे। पिछले ही हफ्ते पता चला कि मरकज में लॉकडाउन के बावजूद हजारों लोग जमा हैं, जिसके बाद उन्हें निकालने की कवायद शुरू हुई। उसमें से करीब 2300 लोग निकाले गए। अब तक 1000 से भी अधिक तबलीगी जमात के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.