इंदौर. एन पी न्यूज 24 – देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को कोरोना वायरस से एक और मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जादिया ने बताया कि रविवार को 50 साल के कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी के साथ इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गई है जबकि राज्यभर में कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर शहर कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। यहां पर हर दिन नए मामले भी सामने आ रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 135पॉजिटिव मरीज इंदौर में ही मिले हैं। पूरे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 182 के करीब पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश का इंदौर शहर कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां हर दिन नए मामले मिल रहे हैं। मुरैना में अभी तक 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, उज्जैन में 7 पॉजिटिव केस में से 2 की मौत हो चुकी है। जबलपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 8 है। इसी तरह भोपाल में 15 कोरोना पीड़ित मरीज हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 2 और शिवपुरी में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि खरगोन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक की मौत हो गई है। इसी तरह छिंदवाड़ा में भी 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक ने दम तोड़ दिया है। बड़वानी में 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।
Leave a Reply