मोदी की सलाह, लॉकडाउन में योगा फिट रखने का सबसे अच्छा उपाय

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान एक श्रोता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा था कि वह कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं और अपनी फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं? इस पर मोदी ने योग का जिक्र करते हुए कहा था कि वह अपने योगाभ्यास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डालेंगे। इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है। सच में उन्होंने योग करते हुए अपने कुछ वीडियोज ट्विटर पर शेयर किए हैं।  मोदी के ये ऐनिमेटिड विडियोज साल 2018 में इंटरनैशनल योगा डे के आसपास शूट हुए थे। 10 जून 2018 को मोदी ने इन्हें सबसे पहले शेयर किया था। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होता है।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं न तो फिटनेस विशेषज्ञ हूं और न ही चिकित्सा विशेषज्ञ। योग का अभ्यास करना कई वर्षों से मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। मुझे अच्छा लगता है, इसलिए लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहता हूं।  मुझे उम्मीद है कि आप भी नियमित रूप से योगाभ्यास करना शुरू करेंगे।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन में योग को बहुत महत्व देते हैं। मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं कि खुद को फिट रखने का एकमात्र उपाय है योग। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान नरेंद्र मोदी खुद को फिट रखने के लिए योग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.