टैक्सी घूमती रही कोरोना वायरस लेकर, 5 संक्रमित हुए, बुजुर्ग की मौत

0

मुंबई.एन पी न्यूज 24 – चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के बारे में कहा जा रहा है कि यह हवा में नहीं, संपर्क में आने से फैलता है। कोरोना वायरस से मंगलवार को महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और इस केस में ठीक ऐसा ही हुआ है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जिस टैक्सी में बैठा था उसमें पहले बैठे पांच अन्य यात्रियों को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका था। बताया जा रहा है कि दुबई से भारत लौटे पति-पत्नी और बेटी भी इसी टैक्सी में सवार थे। इन लोगों ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए टैक्सी ली थी।

टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें उतारने के बाद दो अन्य लोगों को भी बैठाया था। खास बात ये है कि इन सभी लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उसी टैक्सी में बुजुर्ग ने भी सफर किया था, जिसके बाद उनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया था।  महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है, जबकि भारत में संक्रमण से मौत का यह तीसरा मामला है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बताया कि मृतक का मुंबई के सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा उसको स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी थीं। उन्होंने कहा कि मरीज को उच्च रक्तचाप और गंभीर निमोनिया था। उनके दम तोड़ने से पहले अचानक हृदय गति भी बेहद तेज हो गई थी। परदेशी ने कहा कि उनकी मौत का कारण केवल कोविड-19 को बताना गलत होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.