Coronavirus : क्या मास्क पहना जरूरी है?, अगर हैं तो इसे कब और कैसे पहने, जानें हर एक चीज़    

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का असर अब भारत के हर सेक्टर में दिखने लगा है। चाहे वो स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मार्किट, मॉल, मंदिर सब कुछ कोरोना की वजह से प्रभावित हुए है। कोरोना वायरस से अब तक देश में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 145 पॉजिटिव मरीज पाए गए है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के सावधानियां भी बरत रहे है। कई लोग  सैनेटाइज़र और मास्क का इस्तेमाल कर रहे है।

हालांकि मास्क को लेकर एक आशंका भी है। कइयों का कहना है कि वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है, क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए, ऐसे कई सवाल हर किसी के मन में उठने लगे है।  हालांकि अब इन शंकाओं को दूर करने के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की गई है और बताया गया है कि किसे और कब मास्क पहनना चाहिए।

कब-कब पहने मास्क –
– जब आपके में कुछ संक्रमण हो (खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ)
– आप कोरोना वायरस से पीड़ित या संदिग्ध किसी मरीज़ की देखभाल कर रहे हो। (नर्स या परिवार का सदस्य)
– आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति हो।

इस तरह पहने मास्क, रखें बातों का ध्यान रखें –
– मास्क को अनफोल्ड करें, ध्यान रखें कि दोनों हिस्से एक दूसरे से अलग हों।
– मास्क को इस तरह पहनें कि आपका मुंह, नाक, थोढी ढक जाए। ध्यान रखें कि मास्क के बीच में कोई गैप ना हो।
– इस्तेमाल के दौरान मास्क को ना छुएं।
– मास्क को अपने गले पर ना लटकाएं।
– अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल दें।
– इस्तेमाल किए गए मास्क को प्रयोग में ना लाएं। इस्तेमाल किया गया मास्क हमेशा बंद कूड़ेदान में डाल दें।
– मास्क को हटाते समय शरीर के किसी दूषित हिस्से को ना छुएं।
– मास्क को हटाने के बाद अपने हाथ को साबुन और पानी को धोएं या फिर एल्कोहेल वाले सैनेटाइज़र से हाथ साफ करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.