Coronavirus Impact : राज्य सरकार का बड़ा फैसला ! स्कूल- कॉलेज बंद के बाद अब कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस का बढ़ता प्रकोप देख राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। अब कॉलेज की सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति और विभागाध्यक्षों को सलाह दी गई है कि सभी कॉलेजों में परीक्षा स्थगित कर दी जाए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इस बीच, चुनाव आयोग को भी कुछ स्थानों पर नगर निगम चुनाव स्थगित करने के लिए कहा गया है।

 

 

देश भर में कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा मरीज पाए गए है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र से मिले है। जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र के पुणे शहर में सबसे अधिक रोगी पाए गए है। जिसके बाद ही राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है और अब परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.