ट्रेनों में भी कोरोना के खौफ का साया, यात्रियों को  ट्रेन में कंबल नहीं देगा रेलवे 

0
नई दिल्ली, 15 मार्च –एन पी न्यूज 24  – कोरोना का कहर ऐसा है कि हर तरफ अफरा तफरी मची हुई है. अब वेस्टर्न रेलवे ने इससे बचने के लिए ट्रेन में यात्रियों को कंबल नहीं देने का निर्णय लिया है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन की एसी बॉगी में सफर करते वक़्त यात्रियों को खुद का कंबल लाना होगा।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने  एसी बॉगी से कंबल और पर्दे हटाने का निर्णय लिया है.
इससे पहले ईस्ट कॉस्ट रेलवे ने भी ट्रेनों से कंबल हटाने का निर्देश दिया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पीआरओ जेपी के अनुसार ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए  एसी 1,  एसी 2 और  एसी 3 ट्रेन के डिब्बों से कंबल हटाने का निर्देश दिया है.
रेलवे फैला रहा जागरूकता 
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पोस्टर व डिजिटल स्क्रीन पर सन्देश के जरिये जागरूक किया जा रहा है. सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. जगह जगह सेनिटाइजर रखे गए है और स्टाफ को मास्क दिए गए है. संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है.
देश में 96 पॉजिटिव मामले की पुष्टि 
देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 96 पहुंच गया हैं।  सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आये है. महाराष्ट्र में 26 मामलो की पुष्टि हुई है. कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.