लालू के ‘माई’ कार्ड को फेंक तेजस्वी ने सबको लिया साथ

राज्यसभा चुनाव के कारण बदलती जा रही है राजनीतिक तस्वीर

0

पटना. एन पी न्यूज 24  – लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति में बदलाव  दिखने लगा है. कभी  मुस्लिम-यादव गठजोड़ का ‘माई’ कार्ड खेलकर लालू यादव ने काफी कमाल किया। अब राजनीतिक स्थिति को भांप उनके ही पुत्र  तेजस्वी यादव ने  कहा कि वह सभी जाति को लेकर राजनीति करेंगे.  तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के बारे में सिर्फ यह अफवाह फैली है कि एमवाई समीकरण को लेकर काम करती है. लेकिन ऐसा नहीं है. आरजेडी वैश्य. भूमिहार. ब्राह्मण, दलित, अतिपिछड़ों को भी राज्यसभा भेजती है. बता दें कि एडी सिंह को राजद की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है, जो एक भूमिहार जाति के हैं. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि राजद अगड़ों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है.बता दें कि आरजेडी उम्मीदवार एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव और भोला यादव समेत कई आरजेडी के विधायक मौजूद रहे.  नामांकन के दौरान महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस का कोई नेता अपने सहयोगी दल के उम्मीदवारों के नामांकन में नजर नहीं आया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.