Gold-Silver Rate : सोना-चांदी हुआ सस्ता, यहां चेक करें नए रेट्स

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24  – शेयर बाजार में आज सुबह से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं सोने और चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली। दिल्‍ली में सोने का भाव 128 रुपये घटकर 44,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमतें 302 रुपये घटकर 46,868 रुपये प्रति किलो रही। बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 47,170 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी।

सोना की नई कीमत – गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 128 रुपये घटकर 44,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी के नए दाम – सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। चांदी की कीमतें 302 रुपये घटकर 46,868 रुपये प्रति किलो रही। बुधवार को चांदी 47,170 रुपये के स्‍तर पर बंद हुई थी।

जानकारों के मुताबिक, दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। इस बीच, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड की कीमतों में सुधार देखा गया और यह 1,645 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, चांदी की अंतरराष्‍ट्रीय कीमत लगभग सपाट रही और यह 16.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.