रजनीकांत की पार्टी खेलेगी दोहरी पारी… 

सरकार में शामिल चेहरे पार्टी में नहीं होंगे और पार्टी के सदस्य सरकार में नहीं दिखेंगे  

0

चेन्नई. एन पी न्यूज 24 – एक्टर और राजनेता रजीनकांत ने दिल की बात बोली है। उन्होंने दो टूक कहा है कि पिछले काफी समय से तमिलनाडु की राजनीति देख रहा हूं और समझ में आ रहा है कि लोग अब बदलाव चाहते हैं। रजनीकांत ने कहा कि वह अपनी पार्टी में युवाओं और पढ़े-लिखे को मौका देकर तमिलनाडु में एक नया नेतृत्व देखना चाहते हैं। रजनीकांत ने गुरुवार सुबह आवास पर इकट्ठा हुए प्रशंसकों से कहा कि वह ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगी।  हमने यह तय किया है कि जो पार्टी का नेता होगा, वह सरकार में किसी प्रकार का कोई कामकाज नहीं देखेगा। वहीं, जो मुख्यमंत्री बनेगा, वह पार्टी का प्रमुख नहीं बन सकता। मैं पार्टी का नेता रहूंगा और कोई दूसरा शख्स सीएम का दावेदार होगा। यहां उन्होंने कहा कि पार्टी खुद ही हमारी ही सरकार से सवाल पूछेगी। कुछ भी गलत होगा तो हमारी पार्टी खुद ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
रजनीकांत ने कहा- मैंने कभी मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचा। मैं केवल राजनीति में बदलाव चाहता हूं और अब हमें बदलाव लाने के लिए एक नया आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर अभी राजनीति और सरकार में बदलाव अब नहीं हुआ, तो हालात नहीं सुधर सकते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.