हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स, पत्नी रीटा विल्सन कोरोना की चपेट में

दुनिया के अनेक देशों में स्थिति गंभीर 

0

लॉस एंजिलिस. एन पी न्यूज 24 –ऑस्ट्रेलिया में बाज लुहरमान की फिल्म की शूटिंग कर रहे हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स, पत्नी रीटा विल्सन कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हैंक्स ने ट्वीट किया, ‘‘रीटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं। हमें थकान महसूस हुई, लगा जैसे जुकाम है, बदन दर्द है। ठंड लग रही थी और थोड़ा बुखार भी था। तब हमने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया। बता दें कि खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर 354 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 9000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। इटली और ईरान के साथ दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7755 लोग इससे संक्रमित हैं। चीनी नागरिकों की अच्छी-खासी आबादी वाले देश अमेरिका में भी यह गंभीर रूप से फैल चुका है। अमेरिका में कोरोना से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1302 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा समेत आठ प्रांतों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर दी गयी है। घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आहवान किया है। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।  एक महामारी विज्ञानी ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी अंतत: प्रभावित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.