रक्षामंत्री से ‘सेल्फ डिफेंस’ के गुर सीखने पहुंचे ज्योतिरादित्य

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – बीजेपी में शामिल होने के बाद भोपाल जाने से पहले ज्योतिरादित्य  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई इससे पहले सिंधिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।  बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज करीब 3 बजे भोपाल के राजा भोज एयर पोर्ट पर पहुंचेंगे। सिंधिया के स्वागत में बीजेपी ने शानदार तैयारी की है। भाजपा कार्यलय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरे शहर को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है। भाजपा और आरएसस के बड़े नेता पूरी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। राजा भोज एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यकल तक उनके रोड शो की तैयारी की गई है। वे पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। भाजपा कार्यालय में ही वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बुधवार रात सिंधिया के स्वागत के तैयारियों को लेकर जिला भाजपा की एक बैठक आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार वे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं सिंधिया के समर्थन में मध्यप्रदेश के कई कांग्रेस जिलाध्यक्षों सहित 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.