देश का पहला राज्य हरियाणा, जिसने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया

0

अम्बाला. एन पी न्यूज 24 –मौजूदा हालात में हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है. अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना के 69 मामले सामने आ चुके हैं सबसे ज्यादा जयपुर (राजस्थान) में 18, इसके बाद केरल में 14, महाराष्ट्र में 11 और उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं।  केरल में 85 साल की बुजुर्ग संक्रमित महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला के 96 साल के पति की हालत स्थिर है। दरअसल, वह कोरोनोवायरस से संक्रमित व्यक्ति के माता-पिता हैं, जो 29 फरवरी को पत्नी और 24 वर्षीय बेटे के साथ इटली से लौटा था।
इसी क्रम में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ट्वीट किया और कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने की जानकारी दी. इससे पहले विज ने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से बचना चाहिए. रैलियां आयोजित न की जाएं, खेल से संबंधित एक जगह इकट्ठा होने से बचें.धार्मिक आयोजनों में इकट्ठा होने से बचें. हरियाणा में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला गुरुग्राम में सामने आ चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.