दिग्विजय सिंह ने कहा-हम लालची नहीं, ईमान के भी पक्के, सिंधिया ने गोडसे को चुना, हमेंका दु:ख

0

भोपाल. एन पी न्यूज 24 –  मध्य प्रदेश में जल्द ही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं. तमाम अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अपनी प्रत्याशी बनाया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल किया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया और न ही उन्होंने कभी पद का लालच रखा.  सिंधिया के भाजपा से जुड़ने पर उन्होंने कहा कि यह लड़ाई नेहरू-गांधी और गोडसे की विचारधारा की लड़ाई है. इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोडसे को चुना. हमें इस बात का दुख है. विचारधारा के साथ राजनीतिक विश्वसनीयता महत्वपूर्ण है, मैं अपनी बात पर कायम रहता हूं. वर्ष 2003 में ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव हारने पर 10 साल कोई भी पद नहीं लूंगा और उस पर कायम रहा. मेरे लिए राजनीतिक विश्वसनीयता बहुत आवश्यक है, उससे मैं कोई समझौता नहीं कर सकता. दिग्विजय सिंह ने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ का धन्यवाद किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह कई महीनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे. यह गलती हमसे हुई कि हम यह नहीं समझ पाए कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे. कमलनाथ सरकार के बहुमत साबित करने का विश्वास जताते हुए बुधवार को दावा किया कि 22 बागी विधायकों में 13 ने कांग्रेस नहीं छोड़ने का भरोसा दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.