राहत भरी खबर…कैसी भी पॉलिसी हो आपको बीमे का लाभ मिलेगा  

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24-  भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60 हो गई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का संदेह था. डर के बीच भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों को पॉलिसी में कोविड 19 का मेडिकल कवर जोड़ने का निर्देश दिया है। इरडा ने कहा है कि मौजूदा समय में जिस इंश्योरेंस में अस्पताल का खर्च शामिल है, उसमें कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोनावायरस (कोविड 19) से जुड़े खर्च को शीघ्र शामिल किया जाए. बता दें कि पहले कोरोनावायरस से लड़ने के लिए इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसियां लाने को कहा था, जिनमें कोरोनावायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो.इरडा ने निर्देश दिया है कि अस्पताल में भर्ती होने का खर्च और क्वारंटीन पीरियड के दौरान चल रहे उपचार का खर्च पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार मौजूदा नियामक ढांचे में शामिल किया जाए. ये निर्देश इरडा अधिनियम, 1999 की धारा 14 (2)(e) के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं और तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. बीमा नियामक ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे कोरोनावायरस के इलाज से संबंधित दावों का तेजी से निपटान करें, और  यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 से संबंधित मामलों का तेजी से निपटान किया जाए. जरूरत आधारित स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के तहत बीमा कंपनियां विभिन्न उत्पादों से संबंधित बीमारियों के लिए उत्पाद उपलब्ध करा रही हैं। इनमें मच्छरों आदि से होने वाली बीमारियां शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.