BIG NEWS : कोरोनावायरस के कारण पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 पहुंच गया है। अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 39 मामले पॉजिटिव पाए गए है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शेख मुजीबुर्रहमान की जयंती का शताब्दी समारोह रद्द कर दिया है।  इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने के लिए ढाका जाने वाले थे लेकिन वे अब नहीं जाएंगे. यह शताब्दी समारोह कोरोनो वायरस  के कारण रद्द कर दिया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना बेल्जियम दौरा टाल दिया था।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, 7 मार्च को 10 बजे तक विश्व में नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के 1 लाख 1 हजार 9 सौ 27 मामलों की पुष्टि की गई और 3 हजार 4 सौ 86 की मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.