कोरोनावायरस : टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही पश्चिम बंगाल में आइसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत

0

कोलकाता : एन पी न्यूज 24 – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3070 पहुंच गया है। अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 39 मामले पॉजिटिव पाए गए है।

इस बीच पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार को आइसोलेशन वार्ड में रखे गए एक डायबीटिक (मधुमेह) रोगी की मौत हो गई है। मृतक एक दिन पहले ही यानी शनिवार को सऊदी अरब से लौटने के बाद उनमें कोरोनावायरस के लक्षण देखे गए थे।  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों के मुताबिक, उसे अस्पताल में बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर के मुताबिक, कोरोना वायरस की जांच के लिए उनके खून और लार के सैंपल, जो टेस्ट के लिए भेजे गए थे, उनके रिजल्ट का अब भी इंतजार है। हालांकि, कोरोना से जुड़े टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी जान चली गई। कहा जा सकता है कि जनरुल हक की मौत शायद डायबिटीज से ही हुई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों को शव नहीं छूने दिया जाएगा क्योंकि उन्हें खासी थी और सांस लेने की समस्या थी। जो उनका अंतिम संस्कार करेगा उन्हें प्रोटेक्टिव गियर, मास्क और गिलव्ज पहनने होंगे। हालांकि, टेस्ट की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, लेकिन अलर्ट रहना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.