डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने से खुश नहीं है यह एक्ट्रेस, जताया गुस्सा

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज भारत दौरे का आखिरी दिन है। आज सुबह ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। फ़िलहाल पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप के बीच भारत-अमेरिका रिश्तों में वैश्विक साझेदारी पर चर्चा हो रही है।

टीवी शो एफआईआर में नजर आने वाली अभिनेत्री माहिका शर्मा अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में आ गयी है। दरअसल उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के दो दिन के भारत दौरे को लेकर बयान दिया है। बॉलीवुड खबरों के मुताबिक, माहिका शर्मा ने राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में हो रहे 100 करोड़ रुपए के खर्च को लेकर चिंता जताई है, इसी के साथ ही उन्होंने किसानों की चिंताओं के बारे में बात कही हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी एक भारतवासी होने के नाते मैं आपसे एक प्रर्थना करना चाहती हूं। मैंने सुना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च कर रहे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इससे हमारे देश को क्या फायदा होगा लेकिन मैं चाहती हूं कि हमारे देश के किसान और गरीबों के लिए भी ऐसे ही पैसे खर्च किए जाएं।’

View this post on Instagram

Early in the morning..

A post shared by Mahika Sharma (@memahikasharma) on

आगे उन्होंने किसानों के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि ‘किसानों और गरीबों की मदद करने और उन्हें आगे बढ़ाने से हमारा देश आगे बढ़ेगा। हमें किसानों और गरीबों को की ओर ध्यान देना चाहिए। हमारे देश की अर्थव्यवस्था कुछ समय से सुस्ती से जूझ रही है। ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति हैं जो एक विकसित देश है। हमें यह समझना होगा कि ट्रंप के इतने भव्य स्वागत से हमारे देश को क्या फायदा होगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.