एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग को एक लाख का चूना लगाया

0

वानवड़ी : एन पी न्यूज 24 – एटीएम केंद्र में एक व्यक्ति को उसका पैसा निकाल देने में मदद करने के बहाने हाथ की सफाई से कार्ड बदलकर आरोपी ने उसके खाते से 97 हजार रुपए निकालकर ठगी की. इस मामले में घनश्याम गायकवाड़ (उम्र 59 वर्ष) ने वानवड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रामटेकड़ी परिसर में रहते हैं. उन्हें अचानक से पैसों की जरूरत आन पड़ी. इसलिए वे रामटेकड़ी जंक्शन के पास एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने गए थे. उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले. वही पर एक व्यक्ति खड़ा था. उसने पैसे निकाल देने के बहाने उनका एटीएम कार्ड ले लिया और हाथ की चालाकी से अपने एटीएम कार्ड से उनका कार्ड बदल दिया और उन्हें दूसरे एटीएम कार्ड देकर कहा कि आपके एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. इसके बाद उसने उनके एटीएम से सोना खरीदा और एटीएम से 97 हजार 700 रुपए निकालकर ठगी की. मामले की जांच वानवड़ी पुलिस कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.