नाराजगी में खुद को आग लगाने वाली मां की हुई मौत, बेटी बनी मौत की वजह 

0

नासिक : एन पी न्यूज 24 – पारिवारिक विवाद में नाशिक में एक महिला ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया था. आज उस महिला की मौत हो गई. मृत महिला का नाम हरजीतकौर संधू (उम्र 45 वर्ष ) है. बेटी और मां के बीच परिवार को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर बेटी ने मां-पिता के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई थी. इस बात से नाराज होकर लड़की की मां ने पंचवटी पुलिस स्टेशन परिसर में खुद पर किरोसिन डाल कर आग लगा लिया था. महिला को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वह 75% जल गई थी।  इस वजह  से महिला की मौत होने की खबर सामने आई है. इस घटना से पंचवटी परिसर में खलबली मच गई थी.

परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या 

बेटी का अपनी सास से नहीं जमने और मायके नहीं आने से मां नाराज थी. आज सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

गढ़चिरोली में मां-पिता और भाई ने एक साथ कुए में कूद कर आत्महत्या कर ली. यह चौकाने वाली घटना सोमवार को दोपहर में घटी।  इस घटना से परिसर में शोक पसर गया है. रविंद्र वरगंटीवार परिवार पिछले दो दिनों से काफी परेशान था.  रविंद्र वरगंटीवार, उसकी पत्नी वैशाली और बेटा साईराम तीनो ने कुए में कूद कर जान दे दी. लोगों का कहना है कि बेटी की शादी को लेकर परेशान चल रहे परिवार दवारा निराशा में यह कदम उठाया गया है. इसी निराशा में तीनो ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का निर्णय लिया और सोमवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच विवेकानंदनगर परिसर के सुनसान जगह पर बने कुए में कूद कर आत्महत्या कर ली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.