बंगाल के पूर्व बिजली मंत्री शंकर सेन का निधन

0

कोलकाता : एन पी न्यूज 24 –  पश्चिम बंगाल के पूर्व बिजली मंत्री और जादवपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति शंकर सेन का दक्षिणी कोलकाता स्थित एक नर्सिग होम में शनिवार को निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्र ने रविवार को दी। सेन (92) एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर भी थे, जिन्होंने राज्य में 1990 के दौरान बिजली की लगातार लोड शेडिंग का समाधान निकाला था। उनकी दो बेटियां हैं।

सेन ने साल 1991 और 1996 में विधानसभा चुनाव में दमदम से माकपा प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। मुख्यमंत्री ज्योति बसु की चौथी वामपंथी सरकार में उन्हें बिजली मंत्री बनाया गया था। उस समय सरकार बिजली की कमी की समस्या का सामना कर रही थी।

सेन ने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए थे। उन्होंने नए बिजली संयत्रों की स्थापना की और अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान बंगाल को बिजली अधिशेष राज्य बनाया। उन्होंने साल 1999 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.