महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे : उद्धव ठाकरे 

0
मुंबई : एन पी न्यूज 24 – देशभर ने नागरिकता संशोधन कानून के तीव्र विरोध हो रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कानून का समर्थन किया है. अब उन्होंने कहा कि वह राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे।  उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुख्यपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हमने अपना रुख साफ कर दिया है.

नागरिकता संशोधन कानून में देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। लेकिन महाराष्ट्र में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। एनआरसी लागु होने पर हिंदू  और मुस्लिम दोनों के सामने नागरिकता साबित करने के काफी दिक्कत आ सकती है. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

गठबंधन किया है हिंदुत्व नहीं छोड़ा है
मुख्यमंत्री ने इस इंटरव्यू में एक बार फिर से हिदुत्व का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व नहीं छोड़ा है, कभी नहीं छोडूंगा, महाराष्ट्र में हमने गठबंधन किया है. इसका अर्थ ये नहीं की हमने धर्म बदल लिया है, ऐसा नहीं होता है. विचारधारा से कोई जोड़तोड़ नहीं की है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.