पुलिस अधिकारी बनकर करता था लूटपाट; अब चढ़ गया हत्थे

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देनेवाले एक शातिर बदमाश पर पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने शिकंजा कस लिया है। आयात अली बाबुलाल अली इराणी (निवासी इराणी बस्ती, श्रीरामपुर, जिला अहमदनगर) नामक इस शातिर के खिलाफ इस्लामपुर, सांगली, ठाणे, नवघर, भिवंडी, सातारा, नासिक और अहमदनगर में 25 जगहों पर लूटपाट किये जाने के मामले दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इराणी ने इस्लामपुर में तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक बुजुर्ग को पुलिस अधिकारी बताकर उसके पास से एक तोला सोने की अंगूठी और तीन हजार रुपए नकद छीन लिए थे। इस्लामपुर पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर वारदात का वीडियो जारी किया था।व्हाट्सएप ग्रुप पर यह वीडियो देखने के बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 4 के पुलिसकर्मी रमेश राठौड़ ने आरोपी इराणी को पहचान लिया। उसके बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह फिलहाल श्रीरामपुर में है। इसके अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक विजय झंजाड, कर्मचारी अतुल मेंगे, सुरेंद्र साबले, रमेश राठोड, शितल शिंदे की टीम श्रीरामपुर पहुंची। वहां से इराणी को खोज निकाला और उसे गिरफ्तार कर इस्लामपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.