Murlidhar Mohol Kasba Rally | ‘मोदीजी के नेतृत्व देश मजबूत’ मुरलीधर मोहोल की कसबा में प्रचार रैली

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Murlidhar Mohol Kasba Rally | पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और कैंटोन्मेंट निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को एकत्रित रैली का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुरलीधर मोहोल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि कसबा और कैंटोन्मेंट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निकली रैली ने धमाल मचा दिया है. इसने एक अलग फीलिंग दी है. शहर के मध्यवर्ती भाग में रहने वाले और आसपास रहने वाले नागरिकों ने रैली के आगमन को एक नव चैतन्य का आज अनुभव कराया. (Murlidhar Mohol Kasba Rally)

हर कोई उत्साह से गैलरी, दरवाजे और कार के पास आ रहे थे. हाथ उठाकर हौसला बढ़ा रहे थे और अपना समर्थन दिखा रहे थे. कई युवक युवतियां सड़कों पर उतरकर हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे. किसी को मिलने की इच्छा थी तो किसी को सेल्फी लेने की. ये सारा अनुभव केवल मतदाताओं का नहीं, बल्कि अपने लोगों का है. इसके लिए हमें लगातार जागरुक रहना होगा. यह भावना प्रबल हो रही थी. मुरलीधर मोहोल ने इसी भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत कर अपने साथ खड़े रहने की अपील की.

ग्रामदेवता कसबा गणपति की आरती कर और आशीर्वाद लेकर शुरू हुई यह रैली कासार पवले चौक, पुण्येश्वर भोईराज विठ्ठल मंदिर, शिंपी आली, व्यवहार आली, फडके हौद, आरसीएम कॉलेज, भारतमाता मंडल, श्रमिकनगर, इंदिरानगर, भीमनगर, गोसावीपुरा, काला वाडा, शनि-मारुती मंदिर, त्रिशुंडा गणपति, विक्रम मंडल, औदुंबर मंडल, दारूवाला पूल गणपति, श्रीयालशेठ चौक, दीन बंधू चौक, स्वामीनारायण मंदिर, इंडियन बैंक, निवडुंग्या विठोबा चौक, नाना चावडी चौक, डुल्या मारुती, दारूवाला पूल, सातववाडा,

आंदेकर चौक, डोके तालीम, साखलीपीर तालीम, हिंदमाता चौक, पालखी विठोबा चौक, गोविंद हलवाई चौक, ढोर गल्ली, गोविंद हलवाई चौक, बोहरी आली, सोन्या मारुती चौक, फडके हौद, तपकीर गली परिसर में मतदाताओं से मुलाकात की व रामेश्वर चौक में इसका समापन हुआ.इस रैली में कैंटोन्मेंट के विधायक सुनील कांबले, हेमंत रासने, पूर्व सभागृह नेता गणेश बीडकर के साथ महायुति के नेता, पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Rajesh Pande-Pune Bjp | मोदी सरकार की शैक्षणिक और युवा नीति की वजह से मोदी को मतदान होगा ; भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे

Murlidhar Mohol | गढ़ किलों का संवर्धन करूंगा – मुरलीधर मोहोल

Leave A Reply

Your email address will not be published.