VIDEO VIRAL: ‘डिग्री’ लेने पहुंची छात्रा ने स्टेज पर फाड़ी CAA की ‘कॉपी’, कहा- ‘इंकलाब जिंदाबाद’

0

एन पी न्यूज 24 – यादवपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने दीक्षांत समारोह में नागरिक संशोधित कानून (CAA) की प्रति फाड़कर इस कानून का विरोध दर्ज कराया है. इस छात्रा ने कहा है कि विवादास्पद कानून का विरोध करने के लिए उसे यही एकमात्र तरीका सुझा.

इस पूरी घटना का एक वीडियो अब सामने आ गया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नागरिकता संशोधन कानून की कॉपी फाड़ने छात्रा कहती है कि, “हम कागज नहीं दिखाएंगे, इंकलाब ज़िंदाबाद!” इस दौरान कुलपति और रजिस्ट्रार भी मंच पर मौजूद थे.

 

गोल्ड मेडल जीतने वाली देबोस्मिता चौधरी ने कहा कि, “ यह सच्चे नागरिक को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए बाध्य करता है. इसलिए मैंने इसे कूड़े में फेकने का फैसला लिया है. उसने आगे कहा कि, “मैं यादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रति कोई असम्मान नहीं दिखा रही हूं. मुझे इस पसंदीदा संस्थान से डिग्री प्राप्त करने पर गर्व है. लेकिन मैंने CAA … के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए इस मंच को चुना है. मेरे सहयोगी दीक्षांत समारोह स्थल के बाहर आंदोलन पर बैठे हुए हैं.”

स्टेज पर ही छात्रा नें कहा कि, उसके दोस्त सीएए का विरोध कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने कुलपति से डिग्री नहीं लेने का फैसला लिया है. एक अन्य विद्यार्थी अर्कोप्रोभो दास ने बताया कि, इस वजह से  उसके 25 सहपाठी अपनी डिग्रियां लेने मंच पर नहीं गए.

बता दें कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी विश्वविद्यालय में काफी देर तक प्रवेश नहीं करने दिया था. इसके बाद वह काफी देर तक कार में ही बैठे रहे और मीडिया के सामने स्टूडेंट्स के बर्ताव के प्रति नाराजगी जताई थी.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.