लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करना पड़ा महंगा

मनपा के 10 अधिकारियों पर बरपी आयुक्त की कार्रवाई

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – सारथी हेल्पलाइन पर मिलनेवाली जनता की शिकायतों को नजरअंदाज करना पिंपरी चिंचवड मनपा के 10 आला अधिकारियों को महंगा पड़ा है। ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने दिए हैं। इसके अनुसार प्रशासन द्वारा सह शहर अभियंता राजन पाटील, उपशहर अभियंता रामदास गणपतराव तांबे, प्रभारी सहशहर अभियंता श्रीकांत श्रीनिवास सवणे, सहायक आयुक्त स्मिता झगडे, स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज करने को लेकर उक्त सभी अधिकारियों को समय- समय पर मनपा आयुक्त ने समजाइश दी गई थी। इसके बावजूद उनका रवैया नहीं बदला, जिसके चलते उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का डंडा चला है। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई बरपी है उनमें से मनपा के सह शहर अभियंता राजन पाटील, जलापूर्ति विभाग के उपशहर अभियंता रामदास गणपतराव तांबे, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. अरुण मारुती दगडे के खिलाफ 500 रुपये की दंडात्मक कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल रॉय, कर संकलन विभाग की सहायक आयुक्त स्मिता झगडे, प्रभारी स्वास्थ्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. लक्ष्मण पांडुरंग गोफणे, प्रभारी कार्यकारी अभियंता विजयकुमार काले, उपनिदेशक राजेंद्र पवार, बीआरटीएस विभाग के प्रभारी सह शहर अभियंता श्रीकांत श्रीनिवास सवणे, ड प्रभाग स्थापत्य विभाग के कार्यकारी अभियंता देवन्ना नरसिल्लु गट्टुवार को 250 रुपये का दंड लगाया गया है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.