गोल्ड लोन देनेवाली फाइनेंस कंपनी में डकैती

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 – अभी कोथरुड की सराफा दुकान में पड़ी डकैती का मामला सुलझा नहीं है कि पुणे में सशस्त्र डकैतों ने एक और बड़ी डकैती को अंजाम देकर सनसनी मचा दी है। गुरुवार की सुबह- सुबह सोना गिरवी रखकर लोन देनेवाली आईआईएफएल गोल्ड नामक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पिस्तौल की नोंक पर करीबन 50 लाख रुपए के सोने के जेवर लूट लिए गये। पुणे- नगर रोड पर चंदननगर के सब्जी मार्केट के पास आनंद एम्पायर नामक बहुमंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर आईआईएफएल गोल्ड लोन के कार्यालय में यह वारदात हुई। यह पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

इस वारदात में निश्चित रूप से कितने रुपये के जेवर लूटे गए? इसका पता नहीं चल सका है। इस बारे में कंपनी की ओर से मनीषा मोहन नायर (29, निवासी नागपुर चाल, येरवडा, पुणे) ने चंदननगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे आईआईएफएल गोल्ड लोन का दफ्तर खुलने के बाद यहां दो महिलाओं समेत तीन कर्मचारी बैठे थे। 11 बजे के करीब सोना गिरवी रखने के बहाने से दो लोग दफ्तर में आए। उनका एक साथी बाहर खड़ा था। भीतर आए दो में से एक ने पिस्तौल दिखाकर सोने के जेवरों की मांग की। तिजोरी में जेवर से भरे 120 लिफाफे एक बैग में भरे और वहां भाग गए। उनके जाने के बाद पुलिस को इस डकैती की जानकारी दी गई। चंदननगर थाने समेत पुणे पुलिस के आला अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.