साइबर अटैक से मशहूर ज्वेलर्स पु ना गाडगिल को लगी 3 करोड़ की चपत

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – एक मशहूर ज्वैलर्स पु ना गाडगिल कंपनी के महाशिक्योर ऐप में साइबर अटैक कर कंपनी को करीबन तीन करोड़ रुपए की चपत लगाये जाने का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अज्ञात साइबर चोर ने ऐप में लॉगिन कर पासवर्ड बदल दिया और कंपनी के 12 बैंक खातों में से दो करोड़ 98 लाख 400 रुपए गायब कर दिए। 11 से 13 नवंबर के बीच हुई इस घटना का खुलासा होने के बाद कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी आदित्य अमित मोदक (38, निवासी महात्मा सोसाइटी, कोथरुड, पुणे) ने इस संबंध में सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्वैलर्स कंपनी का एक महासिक्योर ऐप है। इस ऐप के जरिए सभी बैंक ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। साइबर चोरों ने सोमवार, 11 नवंबर को दुकान में लॉग इन करते समय इस ऐप का पासवर्ड प्राप्त किया। फिर उसका पासवर्ड बदल दिया। इसके बाद इस ऐप की मदद से 19 अकाउंट जोड़े गए। उसके बाद उन्होंने लगभग इन 19 और अन्य एक कुल 20 अकॉउंट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 12 अकाउंट में से दो करोड़ 98 लाख 400 रुपए ट्रांसफर कर लिए। ये पैसे अलग अलग जगहों से ट्रांसफर किये जाने की जानकारी सामने आई है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी आदित्य मोडक ने ज्वैलर्स की ओर से साइबर पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। साइबर पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद अब सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.