घर में इन जगहों पर घड़ी लगाना अशुभ ! जानें क्या कहता है वास्तु 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – वास्तु के चमत्कारिक लाभ किसी से छिपे नहीं है. वास्तु के पीछे छिपे वैज्ञानिक प्रभाव को बहुत से लोग अभी तक नहीं समझ पाए है. आपका घर हो या ऑफिस एक निश्चित जगह पर घड़ी लगाया जाता है. वैसे लोग घर में किसी भी जगह पर घड़ी लगा देते है. लेकिन वास्तु के हिसाब से ऐसा करना गलत है. घर के किसी भी कोने या दीवार पर घड़ी लगाने से पहले कुछ बातों को जान लेना आपके लिए जरुरी है.
1. आपको मालूम होना चाहिए की दक्षिण दिशा में बनी घर की किसी भी दीवार पर घड़ी टांगना अशुभ होता है, ये करने से हमेशा बचना चाहिए।
2. पूर्व, पश्चिम और उत्तर की दिशा में ही घड़ी लगाना शुभ है, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.
3. घर या ऑफिस की दीवारों पर पेंडलम क्लॉक यानी घंटे वाली घड़ी लगाना अच्छा होता है. इससे निकली आवाज आपको पॉजिटिव एनर्जी देती है. \
4. मेन गेट के ऊपर या या उसके ठीक सामने वाली दीवार पर घड़ी टांगना अच्छा नहीं माना जाता है. इन जगहों पर कभी भी घड़ी नहीं लगाए।
5. शादी-शुदा जीवन का आनंद लेने के लिए बेड से दूर ही दीवार पर घड़ी लगानी चाहिए।
6. दीवार पर टंगी ख़राब घड़ी को भी अशुभ माना जाता है. घर में कोई भी बंद घडी नहीं रखे.
7. अगर अपने बेडरूम के लिए आपने कोई नई घड़ी खरीदी है तो उसे ऐसे स्थान पर लगाए जिससे उसका रुख पूर्व दिशा की तरफ हो.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.