Ayodhya Case : सुप्रीम कोर्ट का सबसे बड़ा ऐतिहासिक फैसला, विवादित जमीन रामलला की

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना रहा है।  देशभर में इसे लेकर हाई अलर्ट है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न धर्म गुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने तथा अदालत के फैसले का सम्मान करने की अपील की है। फैसले से पहले देश के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई गई है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुनाया है। सीजेआई रंजन गोगाई ने कहा कि विवादित जमीन राम

लला विराजमान को दी जाए। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का भी फैसला दिया। सीजेआई ने कहा कि ये पांच एकड़ जमीन या तो अधिग्रहित जमीन से दी जाए या फिर अयोध्या में कहीं भी दी जाए।

रामजन्मभूमि न्यास को मिलेगी विवादित जमीन –
सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे पुराने केस में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है। इस फैसले में कोर्ट ने विवादित जमीन का हक रामजन्मभूमि न्यास को दिया है। जबकि मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.