जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के 3 आतंकियों पर 30 लाख रुपये इनाम घोषित

0

श्रीनगर : एन पी न्यूज 24 – जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र की पुलिस ने तीन सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए जरूरी सूचना देने पर 30 लाख रुपये के इनाम घोषित कर दिए हैं, और इससे संबंधित पोस्टर इलाके में चस्पा कर दिए गए हैं।

मोहम्मद आमीन उर्फ जहांगीर सरूरी तथा उसके दो साथी -रियाज अहमद उर्फ हजारी तथा मुदस्सिर हुसैन- क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय हैं।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमीत सिंह ने आईएएनएस से कहा, “जहांगीर सरूरी की अगुआई में तीनों स्थानीय आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य हैं।”

उन्होंने कहा, “वे क्षेत्र के जंगली हिस्से में सक्रिय हैं।”

पोस्टरों पर तीनों आतंकवादियों की तस्वीरें छपी हैं और उस पर यह भी लिखा है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पोस्टर पर दो फोन नंबर भी दिए गए हैं, जिन पर पुलिस को सूचना दी जा सके।

नब्बे के दशक के शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में चेनाब घाटी आतंक का गढ़ थी, लेकिन एक दशक पहले यहां आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया और दो जिले -डोडा और किश्तवाड़- आतंकवाद से मुक्त घोषित कर दिए गए थे।

लेकिन किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार पर एक नवंबर, 2018 को उनके घर के बाहर हमला होने, तथा इसी साल नौ अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता चंद्रकांत शर्मा तथा उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या होने पर क्षेत्र में आतंकवाद के संकेत मिले।

एसएसपी हरमीत सिंह ने कहा, “जहांगीर सरूरी और उसके सहयोगी कई हत्याओं में मुख्य आरोपी हैं।”

आतंकवादियों को पकड़वाने का आवाह्न करने वाले पोस्टरों से संकेत मिलता है कि पुलिस क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से दोबारा नहीं पनपने देना चाहती है। यह क्षेत्र एक दशक से भी ज्यादा समय से शांत है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.