बगदादी के बाद करदश बने ISIS के आका, ट्रंप बोले ‘उस पर भी हमारी नजर’

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –आईएसआईएस सरगना खलीफा अबु अल बकर बगदादी शनिवार रात को अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सद्दाम हुसैन की सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल्ला करदश को इस आतंकी संगठन का नया प्रमुख बनाया गया है। करदश के बारे में अब तक बेहद कम जानकारी ही सामने आ पाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाजी अब्दुल्ला अल अफारी या प्रोफेसर के नाम से मशहूर करदश को बगदादी ने आईएसआईएस के कथित ‘मुस्लिम मामलों’ का विभाग चलाने के लिए  खुद चुना था। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बगदादी की मौत के बाद प्रोफेसर को आईएसआईएस की कमान मिली है। इस पर ट्रंप का भी एक बयान सामने आया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.