मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ बिजनेस डीलिंग्स किये है। इस जानकरी के बाद अब राज कुंद्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) सीधे तौर पर पूछताछ करेगी। खबरों के मुताबिक, 4 नवंबर को ईडी राज से पूछताछ कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक, इक़बाल मिर्ची की संपत्तियों का सौदा करने में अहम भूमिका निभाने वाले रणजीत सिंह बिंद्रा और कुंद्रा के बीच व्यवसायिक सौदे हुए थे। लगभग 225 करोड़ रुपये की मिर्ची की संपत्तियों के सौदे के मामले में बिंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, बिंद्रा की रियल एस्टेट कंपनी आरकेडब्ल्यू डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और इसेंशल हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के बीच सौदे के बारे में जानकारी मिली है। इसेंशल हॉस्पिटैलिटी में शिल्पा शेट्टी निदेशक हैं।
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons businessman & actor Shilpa Shetty's husband, Raj Kundra on 4th November in connection with matter related to underworld don Iqbal Mirchi. pic.twitter.com/pFhovyf7kx
— ANI (@ANI) October 28, 2019
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिंद्रा की कंपनी ने शिल्पा शेट्टी की कंपनी में 44.11 करोड़ रुपये निवेश किए थे और 31.54 करोड़ रुपये का ब्याज रहित कर्ज दिया था। शिल्पा की कंपनी को अप्रैल, 2017 से मार्च 2018 के बीच 30.45 करोड़ रुपये और अप्रैल, 2016 से मार्च 2017 के बीच 117.17 करोड़ रुपये का कर्ज भी मिला था। इसी बारे राज से पूछताछ की जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आ रही है।
visit : npnews24.com